The Young Man of Hisar started the ''HONEY'' business, left the offer of lakhs from BYJU's; Earning 20 lakhs annually
  The Young Man of Hisar started the ''HONEY'' business, left the offer of lakhs from BYJU's; Earning 20 lakhs annually                 Honey is Money, How, Click here सक्सेसफुल लाइफ के लिए किसी बड़े शहर की बड़ी कंपनी में काम करना जरूरी नहीं है। छोटी जगह पर नए काम के साथ भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। कुछ इसी सोच से साथ हिसार के श्री नारायण ने मुंबई में लाखों की नौकरी छोड़ अपने शहर हिसार आकर ‘अद्वैतम फूड्स’ नाम से शहद (honey) का स्टार्टअप शुरू किया। श्री नारायण ने मात्र 80 हजार से काम शुरू किया था। अब वे सालाना 20 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। वे सीधे किसानों से शहद खरीदते हैं। इससे फायदा यह हुआ कि जो किसान पहले शहद एक्सट्रैक्ट करने के बाद महीनों तक खरीदारों का इंतजार करते थे, उन्हें अब अपने प्रोडक्ट के अच्छे पैसे मिल रहे हैं। श्री नारायण किसानों के अलावा सेल्फ हेल्प ग्रुप की कई महिलाओं को भी रोजगार दे रहे हैं। पॉजिटिव खबर में जानते हैं श्री नारायण की कामयाबी की कहानी ,  जो बिजनेस शुरू करने करने वाले युवाओं के लिए रोडमैप का काम करेगी ... SUBSCRIBE...