बहुत तेजी से घूम रही है पृथ्वी, क्या परमाणु घड़ी में 1 सेकेंड कम करेंगे वैज्ञानिक? क्या है ये संकेत?

 बहुत तेजी से घूम रही है पृथ्वी, क्या परमाणु घड़ी में 1 सेकेंड कम करेंगे वैज्ञानिक? क्या है ये संकेत?

           कुछ नया ,कुछ बड़ा या कुछ खतरनाक? आइये जानते है क्या है पूरा मसला..

परमाणु घड़ी (Atomic Clock) अत्यंत सटीक होती है और परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की गति को मापती है जिन्हें पूर्ण शून्य (Absolute Zero) तक ठंडा कर दिया गया है. इसलिए, परमाणु घड़ी को पृथ्वी के घूर्णन में सेकंड की संख्या के अनुरूप रखने के लिए 1972 के बाद से हर 18 महीने में लीप सेकंड जोड़े गए हैं. हालांकि परमाणु घड़ी से कभी भी एक सेकेंड घटाया नहीं गया है. इस सिस्टम से ऐसा करने का कभी टेस्ट भी नहीं किया गया है




 पृथ्वी आज से 50 साल पहले की तुलना में अपनी धुरी पर अब तेजी से घूम रही है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगर पृथ्वी की यह गति बरकरार रहती है, तो उन्हें परमाणु घड़ी से एक सेकेंड कम करना पड़ सकता है.


पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की गति कुछ दशकों में हमेशा बदलती रहती है. लाखों साल पहले पृथ्वी प्रतिवर्ष 420 बार घूमती थी, लेकिन अब वह 365 बार ऐसा करती है. पृथ्वी के इसी रोटेशन से दिन और रात होते हैं.



पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने की गति कुछ दशकों में हमेशा बदलती रहती है. लाखों साल पहले पृथ्वी प्रतिवर्ष 420 बार घूमती थी, लेकिन अब वह 365 बार ऐसा करती है. पृथ्वी के इसी रोटेशन से दिन और रात होते हैं.

SUBSCRIBE

पृथ्वी पर प्रत्येक दिन में 86,400 सेकंड होते हैं, लेकिन रोटेशन एक समान नहीं होता है. इसका अर्थ है कि एक वर्ष के दौरान, प्रत्येक दिन में एक सेकंड का अंश कम या ज्यादा होता है. यह पृथ्वी की कोर, उसके महासागरों और वायुमंडल की गति के साथ-साथ चंद्रमा के खिंचाव के कारण होता है.


परमाणु घड़ी अत्यंत सटीक होती है और परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों की गति को मापती है जिन्हें पूर्ण शून्य (Absolute Zero) तक ठंडा कर दिया गया है. इसलिए, परमाणु घड़ी को पृथ्वी के घूर्णन में सेकंड की संख्या के अनुरूप रखने के लिए 1972 के बाद से हर 18 महीने में लीप सेकंड जोड़े गए हैं. हालांकि परमाणु घड़ी से कभी भी एक सेकेंड घटाया नहीं गया है. इस सिस्टम से ऐसा करने का कभी टेस्ट भी नहीं किया गया है. यह विचार पिछले साल आया था, जब रोटेशन की गति तेज होने लगी थी, लेकिन यह फिर से धीमा हो गया है. 2021 में औसत दिन 2020 से 0.39 मिलीसेकंड कम है.

SUBSCRIBE
_________________________________________________________________________

अपडेट और ताज़ा ख़बरों  के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके  हमारे वेबसाइट और YouTube Channel को SUBSCRIBE करे .






_________________________________________________________________________________



Comments

Most Viewed over 100K+

Amazon Prime Video MOD Subscription Free

List of Top Agriculture Company In India 2022 for Job