Always remember guyz.
Posts
Showing posts from October, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
RoyalSmm's Photography . So Guyz Good Morning,दोस्तो यह फ़ोटो को असल मे Mobile की मदद से लिया गया है। दोस्तो हम बात करते है आज ""समय""" से संबंधित क्योकि यह ज़िन्दगी व प्रकृति का आवश्यक हिस्सा है जिससे उपयोग से व्यक्ति बड़ी से बड़ी बुलंदियों को छूता है और इसके दुरुपयोग से अच्छे-अच्छे व्यक्तियों का घमंड व उनकी ज़िंदगी कहा से कहा तक पंहुची है,उदाहरण के तौर पर मैं कुछ नाम रखना चाहूंगा बाकी आप तो इतने है होशियार की इसे समझ जाएंगे----- Jeff Bezos , Bill gates and Vijay mallya , Nirav modi.. यह समय के पहलू के वो बन्दे है जिन्होंने समय का इस्तेमाल करके कहाँ से कहाँ पहुचे (Jeff bezos founder of amazon and Vijay mallya हिंदुस्तान से भागने वाला) बाकी आप तो जानते ही होंगे तो इसलिए दोस्तो कभी भी समय का गलत इस्तेमाल न करें क्योंकि बाद में बहुत लोग समय को ही दोषी मानते जबकि एक सफल व्यक्ति को भी 24 घंटे मिले थे और उस व्यक्ति को भी बस ये आप पर निर्भर करता है कि आपने इसका कहा कैसा इस्तमाल किया तो दोस्तो कभी भी इसका गलत उपयोग न करे । अच्छा लगा हो तो Share कीजियेगा।